facebook से अपने ब्लॉग कि ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

हैल्लो दोस्तों मै हू Brijesh Yadav Hindi Tech News पर आपका स्वागत है  आज हम सीखेंगे कि facebook से अपने ब्लॉग कि ट्रैफिक कैसे बढ़ाये  दोस्तों फेसबुक और Whatsapp ये दो ऐसे सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है जिससे लगभग सभी लोग परिचित  है जब से Smartphone आया तब से तो आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक facebook और Whatsaap पर दिनभर बिजी रहते है अगर आप नया facebook अकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

   facebook दुनिया की सबसे ज्यादा चलाई जाने वाली Social Networking साईट है| इस पर रोजाना 147 करोड़ लोग लॉग इन होते है, इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आप facebook द्वारा अपने ब्लॉग को कितने सारे लोगों तक पहुंचा सकते है| तो फिर आइये जानते है कि facebook द्वारा अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

>  जाने facebook से पैसा कमाने के 9 तरीके 

Make a facebook fan page

सबसे पहला काम जो आपको करना होगा वो ये है कि अपना facebook fan पेज बनाएं facebook पेज बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे  facebook page के द्वारा लोग आपके ब्लॉग को follow कर पाएंगे और जब भी आप अपनी नयी पोस्ट अपने पेज पर शेयर करेंगे तो आपके पेज को लाइक करने वालों तक वह तुरंत पहुँच जाएगी| पोस्ट में लोगों से उस पोस्ट को शेयर करने का आग्रह जरुर करें| जब वे आपकी पोस्ट को शेयर करेंगे तो वह पोस्ट उनके दोस्तों तक भी जाएगी जिससे आपके ब्लॉग को और ट्रैफिक मिलने की सम्भावना रहेगी अपने facebook अकाउंट को पेज मे अगर बदलना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

Facebook Page पर लाइक बढाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है

> ऐसे पता करे facebook पर आपको किसने किया unfriend 
अपने friends को आपका page लाइक करने के लिए invite करें|
जब आपके friend आपके पेज को लाइक करेंगे तो इसकी notification उसके दोस्तों तक भी जाएगी| जिससे आपको और लाइक मिलने की सम्भावना रहेगी|
अपने ब्लॉग में facebook like box add करें| इससे आपके visitor आपके पेज को directly आपके ब्लॉग से लाइक कर पाएंगे|
ऐसी पोस्ट डालें जो फेसबुक पर तभी viral हो जाएँ| इसके लिए अपनी पोस्ट में images का यूज़ जरुर करें|
अपने page के introduction को interesting बनाएं, जिससे यूजर आपके page को तभी like करें|
ऐसे टाइम पर पोस्ट करें जब फेसबुक पर लोग ज्यादा एक्टिव रहते है| दिन में 1 बजे से लेकर रात 8 बजे के बीच लोग फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहता है, इस टाइम पर पोस्ट करने से आपके page और posts पर ज्यादा से ज्यादा लाइक मिलेंगे

> facebook के 15 बेहतरीन टिप्स जो हर facebook यूजर को पढना चाहिए 

Share in Multiple Facebook Groups

Facebook पर हजारों-लाखों की संख्या में groups है जिनमे लाखों member होते है| facebook groups के द्वारा आप अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है| सबसे पहले अपने ब्लॉग के niche(topic) से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा Groups को Join करें| और अपनी सभी पोस्ट्स को वहां पर लिंक के साथ शेयर करें| जितने ज्यादा members group में होंगे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक के लिए उतना ज्यादा अच्छा है
अपने ब्लॉग में सभी पोस्ट्स के नीचे social share buttons जरुर लगायें| ऐसा करने से अगर आपके विजिटर को आपकी पोस्ट अच्छी लगी तो वो सीधे वही से उसे शेयर कर सकता है| ऐसा करने से उसके दोस्तों को भी आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा| और इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा|

> जाने facebook से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य जो आप नही जानते

Use facebook Advert for Drive Traffic to Your Blog

अगर आप अपने ब्लॉग पर Jaldi traffic बढाना चाहते है और आप इसके लिए पैसे भी खर्च कर सकते है| तो इसके लिए facebook advert एक best choice है| Advert के द्वारा आप अपने ब्लॉग को फेसबुक पर promote कर सकते है वो भी badiya kimat में| facebook आपके ब्लॉग को उन लोगों के आगे promote करेगा जिनसे आपके ब्लॉग को अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है| facebook पर ad देने के लिए आप अपने facebook अकाउंट के home page पर जाकर बिलकुल right side में दिए गए drop down sign में से advertising पर क्लिक करके जा सकते है|

तो दोस्तों ये थे facebook द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के तरीके| किसी भी ब्लॉग के लिए उसका ट्रैफिक बहुत मायने रखता है| किसी भी ब्लॉग की success का अंदाजा उसके ट्रैफिक से ही लगाया जाता है| इसलिए आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए

ब्लॉगिंग से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए पढ़ते रहे Hindi Tech News
धन्यवाद

ये भी पढ़े –
> facebook को हिंदी भाषा मे कैसे बदले 
> facebook अकाउंट को डिलीट कैसे करे 
> facebook अकाउंट का ले backup
> facebook से जुडी सभी जानकारी के यहाँ क्लिक करे 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker