साइबर अटैक क्या होता है? – What is Cyber Attack in Hindi?
साइबर अटैक क्या होता है? – What is Cyber Attack in Hindi? |
यह एक प्रकार का ऐसा अटैक होता है जो की इंटरनेट या इंटरनेट से जुड़ी चीजे जैसे मोबाइल फोन, कंप्युटर, नेटवर्क, वेबसाइट इत्यादि पर कंप्युटर के माध्यम से साइबर क्रिमिनल द्वारा गलत इरादे से किया जाता है, ताकि यूजर या संस्था इस अटैक के झांसे मे आ जाए और यूजर या किसी संस्था का मोबाइल फोन, कंप्युटर, नेटवर्क या वेबसाइट को साइबर क्रिमिनल कंट्रोल कर सके और उसका गलत उपयोग कर सके।
(ads)
साइबर अटैक एक प्रकार का डिजिटल अटैक होता है जो कंप्युटर के माध्यम से यूजर या किसी संस्था के मोबाइल फोन, कंप्युटर, नेटवर्क यावेबसाइट इत्यादि पर किया जाता है, इस अटैक को करने वाले व्यक्ति को साइबर क्रिमिनल कहा जाता है जिसे इंटरनेट, कंप्युटर और प्रोग्रामिंगके बारे मे काफी कुछ पता होता है और इस अटैक के माध्यम से Attacker का मकसद यूजर या किसी संस्था का डेटा को चुराना या किसी भीतरह से यूजर या किसी संस्था को अपने फायदे के लिए हानि पहुंचाना होता है।
साइबर अटैक को आसान समझे तो जिस तरह क्रीमनल किसी गलत उद्देश्य से किसी व्यक्ति या संस्था पर हमला करता है ताकि वह व्यक्ति यासंस्था उस हमले मे फँस जाए उसी तरह इंटरनेट पर साइबर क्रीमनल कंप्युटर और इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल Attacks करते है ताकि कोईयूजर या संस्था उस अटैक मे फंस जाए।
मतलब सीधे शब्दों मे कहे तो “किसी गलत उद्देश्य से इंटरनेट और कंप्युटर के माध्यम से किसी परकिया गया डिजिटल अटैक साइबर अटैक कहलाता है”
साइबर अटैक कौन करता है, किसलिए करता है?
साइबर अटैक को एक सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता है क्योंकि इसके लिए इंटरनेट, कंप्युटर और प्रोग्रामिंग जैसे विषयों के बारे मे काफी कुछपता होना चाहिए और इन सब के बारे मे हैकर को ही गहराई से जानकारी होती है। सीधे कहे तो अक्सर Hackers ही होते है जो की साइबरअटैक करते है क्योंकि इन्ही को ही साइबर अटैक कैसे किया जाता है, इस विषय मे जानकारी होती है।
लेकिन कई Hackers ऐसे होते है जो की गलत उद्देश्य से साइबर अटैक करते है और कई Hackers ऐसे भी होते है जो की अच्छे उद्देश्य सेसाइबर अटैक करते है क्योंकि Hackers भी तीन तरह के होते है :-
(ads)
1. Black hat Hacker : यह काफी खतरनाक हैकर होता है जिसे इंटरनेट, कंप्युटर और प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे मे काफी अधिकजानकारी होती है और इस जानकारी का उपयोग वह अपने गलत मकसद को अंजाम देने के लिए करता है ताकि किसी का नुकसान हो सकेइसलिए या खुद का फायदा हो सके इसलिए। यह अक्सर तरह के साइबर अटैक करते रहते है।
2. White hat Hacker : ये ऐसे हैकर होते है जिन्हे भी इंटरनेट, कंप्युटर और प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे मे काफी कुछ पता होता है लेकिनइनका मकसद किसी नुकसान पहुंचाना या साइबर क्राइम करना नहीं होता है। ये साइबर अटैक इस वजह से करते है ताकि किसी कंप्युटरSystem का सुरक्षा बढ़ा सके एवं किसी कंप्युटर System मे मौजूद कमियों को पहचान कर उसे Fix कर सके जिससे की कोई उस System को हैक न कर सके।
3. Gray hat Hacker : ये White hat और Black hat दोनों का Combination होते है मतलब ये ऐसे हैकर होते है जो की अपनेमनमर्जी के मालिक होते है जिन्हे इंटरनेट, कंप्युटर और प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे मे गहराई से जानकारी होती है जो की साइबर अटैक करनाजानते है और इसका उपयोग वे किसी गलत या अच्छे दोनों ही कार्यों के लिए कर सकते है।
साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है (Types)
वर्तमान समय मे विभिन्न प्रकार के साइबर अटैक है जिनका उपयोग साइबर क्रिमिनल अलग अलग प्रकार से System का Access प्रकारकरने के लिए करते है जिसमे से साइबर अटैक के कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित है :-
1. Phishing Attack
यह सबसे सामान्य अटैक है जिसका उपयोग अक्सर साइबर क्रिमिनल करते है यूजर के किसी गोपनीय जानकारी को चुराने के लिए या किसीSystem का Access प्राप्त करने के लिए. इसके तहत साइबर क्रिमिनल एक पेज बनाते है और उस पेज का लिंक ईमेल या एसएमएस याफिर किसी अन्य साधन के जरिए यूजर को भेजते है और यूजर को उस लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रोतसाहित करते है।
(ads)
फिर जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करके अपने गोपनीय जानकारी को दर्ज कर देता है तब वह जानकारी साइबर क्रीमनल के हाथों मे चलाजाता है जिसका की उपयोग वह अपने फायदे के लिए करता है।
2. DDOS Attack
इसका पूरा नाम Distributed denial of service होता है जो की एक काफी लोकप्रिय अटैक है साइबर की दुनिया मे, इस अटैक के तहतसाइबर क्रिमिनल यूजर के वेबसाइट या सिस्टम के Server पर एक ही समय मे काफी सारे Request भेजता है जिससे की यूजर का वेबसाइटया सिस्टम के सर्वर पर एक ही समय मे कई सारे Requested जाने की वजह से वेबसाइट या सिस्टम Down या Crash हो जाता है।
जैसे जब किसी Exam का Result आता है तब काफी सारे लोग Result को देखने के लिए उसके ऑफिसियल वेबसाइट को Visit करते हैतब कई बार वेबसाइट Down हो जाता है कुछ उसी तरह।
जिसके बाद जब यूजर का वेबसाइट या सिस्टम Down या Crash हो जाता है तबवह यूजर से संपर्क करता है और उससे वेबसाइट को ठीक करने के बदले पैसे या भी किसी दूसरे चीज की मांग करता है।
3. SQL Injection
SQL के बारे मे आपको पता ही होगा यह काफी लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका पूरा नाम Structured Query Language होता हैजिसका उपयोग वेबसाइट या सिस्टम के डेटाबेस मे होता है इसी के जरिए Database को मैनेज किया जाता है और डेटाबेस मे ही वेबसाइट यासिस्टम से संबंधित समस्त जानकारी स्टोर रहती है।
साइबर क्रिमिनल SQL Injection अटैक की मदद से वेबसाइट या सिस्टम के Back End मे Run हो रहे SQL Query को Manipulate करने की कोशिश करते है और डेटाबेस मे मौजूद गोपनीय जानकारी को चुराने की कोशिश करते है जैसे वेबसाइट या सिस्टम के लॉगिन पैनलके जानकारी को ताकि वह वेबसाइट या सिस्टम को हैक कर पाए।
4. Ransomware Attack
यह इंटरनेट का काफी लोकप्रिय साइबर अटैक मे से एक है, Virus के बारे मे तो आप जानते ही होंगे जो की एक सॉफ्टवेयर ही होता है लेकिनइसे गलत मकसद से बनाया जाता है जो की गलती से किसी कंप्युटर पर इंस्टॉल हो जाता है तब वह पूरे कंप्युटर को Lock या खराब करसकता है, ऐसे Ransomware Attack के जरिए साइबर क्रिमिनल यूजर के कंप्युटर सिस्टम पर किसी लिंक या Attachment के माध्यमसे Virus इंस्टॉल करने की कोशिश करता है।
(ads)
जिसके बाद जब यूजर के कंप्युटर पर Virus इंस्टॉल हो जाता है तब वह कंप्युटर Automatic ही Lock हो जाता है या फिर कंप्युटर मे मौजूदसमस्त डेटा Automatic डिलीट हो जाता है जिसको वापिस लाने के लिए साइबर क्रिमिनल यूजर से किसी पैसों या किसी अन्य चीज की मांग करता है।
5. Spoofing Attack
यह काफी लोकप्रिय साइबर अटैक मे से एक है जिसके भी कई प्रकार है, इस अटैक के तहत साइबर क्रीमनल बेवकूफ बनाने की कोशिश करताहै मतलब इस अटैक के तहत साइबर क्रीमनल किसी सिस्टम के Server या भी किसी यूजर के साथ Spoofing करने को कोशिश करता हैयानि असल मे वह होता कुछ और है और दिखाता कुछ और है। ताकि यूजर या फिर Server को बेवकूफ बना सके और गोपनीय जानकारी याफिर कुछ और चुरा सके।
साइबर अटैक से कैसे बचे?
अब तक हमने Cyber Attack Kya hai, इसके बारे मे काफी कुछ जान लिया है लेकिन अब यह सवाल आता है की आखिर साइबर अटैकसे कैसे बचे? तो आपको बता दे की साइबर अटैक से बचने के लिए कुछ ऐसे तरीके है जिन्हे आप फॉलो करके साइबर अटैक से बच सकते हैजिनको मैंने नीचे Mention कर दिया है :-
1. अनजान Links से सावधान रहे
कभी भी एसएमएस, ईमेल या किसी के भी जरिए कोई अनजान लिंक आता है तब उस पर कभी भी क्लिक न करे क्योंकि उस लिंक मे किसी भीप्रकार का Malicious पेज या प्रोग्राम हो सकता है।
2. OTP, PIN को किसी के साथ शेयर न करे
आपके फोन मे आने वाले किसी भी प्रकार के OTP को किसी भी व्यक्ति को शेयर न करे और अपने किसी भी प्रकार के गोपनीय Pin या Password को भी किसी को शेयर न करे।
3. अनजान ईमेल मैसेज से बचे
अगर आपके पास किसी भी तरह का अनजान ईमेल या मैसेज आता है जिसमे आपको लालच देने या फिर डराने की कोशिश की है या फिरलिंक पर क्लिक करने कए लिए प्रोतसाहित किया गया है तब उसका न ही Reply दे और न ही किसी बी प्रकार का Activity करे उसे तुरंत डिलीट कर दे।
4. Antivirus का उपयोग करे
अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्युटर पर एक अच्छा Antivirus का उपयोग जरूर करे जो की आपके कंप्युटर या फिर मोबाइल कोMalicious Virus से बचाये रखे।
5. अनजान वेबसाइट पर गोपनीय जानकारी न साझा करे
ऐसे वेबसाइट या Apps जिसके बारे मे आपको इतनी अधिक जानकारी नहीं है तब उस वेबसाइट या फिर App मे अपना गोपनीय जानकारीबिल्कुल भी दर्ज न करे।
(ads)
6. फालतू Apps इंस्टॉल न करे
अपने मोबाइल फोन पर किसी भी तरह के अनजान Apps जिनके बारे मे आपको जानकारी नहीं है उसे इंस्टॉल न करे एवं Google या फिरकिसी अन्य तरीके से किसी भी प्रकार के App को अपने फोन मे इंस्टॉल न करे सिर्फ और सिर्फ Google Play Store के माध्यम से App अपने फोन मे इंस्टॉल करे।
7. गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा न करे
अपने एवं अपने ऑनलाइन काम काज से संबंधित किसी भी प्रकार के गोपनीय जानकारी जैसे सोशल मीडिया आइडी पासवर्ड इत्यादि कोकिसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करे।
8. Attachment को ओपन करने से पहले उसके Source पर ध्यान दे
किसी आए हुए ईमेल पर मौजूद Attachment को ओपन करने से पहले वह ईमेल किसके द्वारा भेजा गया है उसे जरूर जाँचे और अगर ईमेलकिसी अनजान के माध्यम से आया है तब Attachment को ओपन न करे।
9. अपने फोन को हमेशा Updated रखे
मोबाइल फोन मे समय समय पर आने वाले सॉफ्टवेयर Update को अपने फोन मे इंस्टॉल करते रहे यानि फोन को हमेशा Updated रखेक्योंकि इन Update के माध्यम से फोन के सॉफ्टवेयर मे मौजूद सुरक्षा से स्मबंधित Errors और Bugs को Fix कर दिया जाता है।