अब Google Assistant से बात करे हिंदी में। कोई भी सवाल किसी भी चीज़ के बारे पूछे जानकारी हिंदी में।
गूगल ने अपना आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस एप्प सभी एंड्राइड डिवाइस जो मार्शमैलौ (6.0) या उससे ऊपर हैं इस्तेमाल कर सकतें हैं। लेकिन अभी यह एप्प सिर्फ और सिर्फ इंग्लिश US भाषा मे ही उपलब्ध है। लेकिन आज जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहें हैं, उसके बाद आप अपने किसी भी एंड्राइड या iOS डिवाइस पर इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं और वो भी अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी में……..इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल एल्लो एप्प को इनस्टॉल करना होगा।इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स डाल कर साइन-इन कर लेना है।अब आपको गूगल असिस्टेंट के चैट पर क्लिक करना है।फिर आपको माइक पर क्लिक करके Talk to me in Hindi बोलना है, आप चाहें तो इसे लिख भी सकतें है और एंटर दबा दीजिये।अब आप गूगल से अपने पसंदीदा सवाल हिंदी में पूछ सकतें हैं। जैसे:आप इसके अलावा गूगल से तापमान, नजदीकी रेस्टॉरेंट जैसे और भी सवाल हिंदी में पूछ सकतें है। आशा है हिंदी का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को ये लेख उपयोगी लगा होगा।