जानें Mathematics से जुड़े रोचक तथ्य।
गणित से जुड़े रोचक तथ्य।
259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.
2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता हैं.
Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.
1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैं.
अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैं.
पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.
21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगा.
Isaac Newton’s के Mathematica सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया.
Eratosthenes ने आज से 2200 साल पहले मिस्त्र से बाहर जाए बिना ही धरती की परिधि की गणना गणित की सहायता से कर दी थी.
गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी कितने सैकेंड जिया.
स्कूल के समय में 74% लडकियाँ विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन college के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.
सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ा हैं.
Newton को calculus की खोज में उतना ही समय लगा था जितना एक विधार्थी को इसे याद करने में लगता हैं.
अगर आप Pi के मान “3.14 को पलटकर पीछे से देखें तो वह अंग्रेजी के PIE शब्द की तरह दिखाई देता हैं.
सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow करती हैं.
शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120 होता है न कि 100.
जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन में नही लिख सकते.
(6 × 9) + (6 + 9) = 69.
एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?
Zero एक सम संख्या (even number) हैं.
555 को थाईलैंड में “हाहाहा” के तौर पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि “फाइव” का उच्चारण वहां “हा” होता हैं.
10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. 10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.